देहरादून
19 अगस्त से गैरसैन मैं मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है… जिसे लेकर विधानसभा सचिवालय नें पूरी तैयारी सम्पन कर ली है…. तमाम विधायकों की और से अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र क़ो लेकर विभिन्न प्रश्न भी विधानसभा मैं लगाए गए है… वहीं कई सवाल विधायकों के द्वारा भी उठाए जाएंगे…
सत्र क़ो लेकर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल नें कहा की उनकी विधानसभा दुरुस्त विधानसभा के साथ ही संवेदनशील विधानसभा है… ऐसे मैं क्षेत्र मैं वर्षा काल के दौरान कई जगह मार्ग अवरुद्ध होने के साथ ही कई स्थानों पर हानी हुईं है… इसे वह सदन के सम्मुख रखेंगी..ताकि क्षेत्र मैं जो हानि हुईं है उसे दुरुस्त किया जाए…