डोईवाला/देहरादून : हर साल मई माह के अंत में जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो आकाशी पटल पर अद्भुत खगोलीय घटना शुरू होती है जिसे नौतपा कहा जाता है। इस बार नौतपा आज यानी 25 मई से शुरू हो रहा है जो अगले 9 दिन तक यानी की 2 जून तक रहने वाला है। जहां नौतपा के नौ दिनों तक आसमान से धरती पर आग बरसती है तो वही आज सुबह सवेरे तड़के हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है ज्योतिष आचार्यों की माने तो इन दिनों सूर्य भगवान की उपासना करना और शीतल जल का दान करना शुभ माना जाता है।
वहीं इन दिनों डिहाइड्रेशन, उल्टी, पेट खराब होना, चक्कर आना, थकान जैसी समस्याएं आम हो जाती है इन दिनों खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इन दिनों सूर्य की किरणें धरती पर सीधे पड़ती है इसलिए साल के यह दिन सबसे गर्म और अधिक तापमान वाले होते हैं।