देश के सैनिकों का उत्साह वर्धन और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया

देहरादून : देश के सैनिकों का उत्साह वर्धन और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में 12 मई,2025 को प्रात 7ः00 बजे देहरादून में शौर्य स्थल चीडवाली बाग,बीजापुर के समीप से शहीद स्मारक गांधी पार्क तक भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

शौर्य तिरंगा यात्रा की विस्तृत रूपरेखा तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज रेखीय विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए भव्य आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आम जनमानस को उक्त शौर्य तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।