भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हाई लेवल की बैठक आयोजन हुई

केदारनाथ में उपचुनाव निपटते ही भाजपा ने प्रदेश मुख्यालय में गोपनीय बैठक का आयोजन किया..और बैठक का उद्देश्य नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत के दावेदारों के नाम की सूची संबंधित रखा गया है..वहीं आपको बता दे कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में गोपनीय बैठक हुई..और बैठक में कैबिनेट मंत्री, विधायक, मंडल अध्यक्ष और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे..

वहीं बैठक के बारे में प्रदेश अध्यक्ष ने ज़्यादा जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रदेश भाजपा छोटी सरकार यानी निकाय की सरकार निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है..और वहीं जिलों के जिलाध्यक्षों से प्रत्याशियों को लेकर फीड बैक लिया जा रहा है..और इस फीडबैक के आधार पर दावेदारों की सूची शॉर्टलिस्ट की जाएगी और पब्लिक सर्वे के आधार पर प्रत्याशी चयन किये जायेंगे..