देहरादून:
देहरादून में पेड़ों के कटान को रोकने के लिए कई संगठनों ने शहर के मुख्य चौराहा दिलाराम चौक से प्रसिद्ध सेंट्रियो मॉल तक पैदल मार्च निकाला। हजारों की संख्या में पहले लोग दिलाराम चौक के पास एकत्रित हुए और पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ों के बचाने की शपथ लिए। इस पैदल मार्च में स्कूली बच्चों से लेकर के बुजुर्ग तक सम्मिलित हुए। सभी लोगों ने देहरादून में बढ़ रहे तापमान को लेकर चिंता जताई और इसका मुख्य कारण विकास के नाम पर पेड़ों के कटान को बताया। उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार विकास के नाम पर पेड़ों पर काटना बंद करें और विकास का एक दूसरा मॉडल लाए जिसमें पेड़ों के संरक्षण के साथ-साथ सड़कों का चौड़ीकरण और शहर का विकास हो सके।