देहरादून:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड में उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं है। उपद्रव, दंगा करने वाले और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए दंगारोधी कानून बनाया गया है। इसके साथ ही साथ लैंड जेहाद और बाहरी राज्यों के लोगों के वेरिफिकेशन ड्राइव को लेकर भी सीएम धामी काफी सख्त नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी की सख्ती का असर अब दिखने लगा है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से इसको लेकर एक्टिव हो गया है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि कानून-व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाया जाए। राज्य में रह रहे बाहरी लोगों का सघनता से सत्यापन किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी बाहरी व्यक्ति राज्य में जमीन खरीदने के लिए आ रहे हैं, वे किस उद्देश्य से जमीन खरीद रहे हैं? आपराधिक विवरण के साथ ही भूमि क्रय करने का उद्देश्य भी उन्हें बताना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी।