देहरादून:
राजधानी देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित लोक निर्माण विभाग के ऑफिस में लोक निर्माण विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में है विभागीय मंत्री सतपाल महाराज के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में राज्य में सड़कों के निर्माण को लेकर समीक्षा की गई साथ ही निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति, प्रस्तावित सड़कों के कार्य शुरू करने को कैबिनेट मंत्री ने आदेश दिया। अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा को सुगम बनाने को वैकल्पिक सड़कों की स्थिति की भी समीक्षा की । अधिकारियों को आदेश दिया की चार धाम यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों को चीनी कारण कर सूचना पट्ट लगाया जाए ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में मानसून को देखते हुए सभी अधिकारियों को कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है साथ ही इस समीक्षा बैठक में प्रदेश की सड़कों के रखरखाव और उनके निर्माण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।