निर्वाचन आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को होगा मतदान, उपचुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दल जुटी तैयारियों में

प्रदेश की दो विधानसभाओं के उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। 10 जुलाई को प्रदेश की दो विधानसभाओ मंगलौर और बद्रीनाथ के लिए मतदान होगा जबकि 13 जुलाई को मतगणना होगी। आपको बता दें कि मंगलौर विधानसभा के बसपा विधायक शरबत कलीम अंसारी के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी। जबकि बद्रीनाथ विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के विधायक राजेंद्र भंडारी ने अपने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा की सदस्यता ले ली थी। ऐसे में दोनों विधानसभाओं के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 को काउंटिंग होगी। भाजपा का कहना है कि दोनों विधानसभाओं के उपचुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। तो कांग्रेस ने भी इस फैसले का स्वागत किया है , कांग्रेस लगातार उपचुनाव की मांग कर रही थी, वही कांग्रेस का कहना है की राजेंद्र भंडारी ने पार्टी की पीठ पर छूरा घोपने का का किया है और जनता का विश्वास तोड़ा जिस कारण अब बद्रीनाथ की जनता बदला लेने को कूद में है और मंगलौर में भी पार्टी को बढ़त है जिस कारण कांग्रेस दोनो उपचुनावो में जीतेगी