हरिद्वार:
मानसून से पहले उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। गुरुवार को हरिद्वार के प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मानसून से पहले की गई तैयारियों की समीक्षा अधिकारियों के साथ की। सीसीआर टावर में आयोजित समीक्षा बैठक में सतपाल महाराज ने 15 जून से पहले सभी बाद चौकियों को दुरुस्त करने और नालों की सफाई समय से करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि मानसून से पहले भगत सिंह चौक और हड़वा नाला को लेकर अलग से योजना बनाने के निर्देश दिए। सतपाल महाराज ने कहा की मानसून से पहले 113 बाढ़ चौकियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है इसके अलावा सभी नालों की सफाई 15 जून से पहले करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले हरिद्वार में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएगी जिससे किसी भी तरह की विषम परिस्थिति से निपटा जा सके।