सिंचाई और राजस्व विभाग के टीम ने लेवडा नदी से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

बाजपुर:

मानसून के मौसम में बाजपुर में लेवडा नदी हर साल उफान पर आती है और बाजपुर समेत आसपास के इलाको को अपनी जद में लेकर खासा नुकसान पहुंचाती रही है। एक बार फिर मानसून करीब है लेकिन प्रशासन की लेट लतीफी के चलते अभी तक न तो नदी की सफाई का काम पूरा हो सका है और न ही नदी के आसपास क्षेत्र को अतिक्रमण करने वाले लोगो से अतिक्रमण मुक्त कराना है। इस पर कुंभकर्णी नींद में सोए स्थानीय प्रशासन की आंख तब खुली जब प्रदेश स्तर पर मामले को उठाया गया जिसके बाद नदी को उफान से रोकने के लिए सफाई कार्य शुरू कराया गया

शासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर संजय शुक्ला और एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने सिंचाई और राजस्व विभाग की टीमो के साथ लेवडा नदी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जल्द से जल्द लेवड़ा नदी की सफाई कराने और नदी के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है। बता दे कि बीते वर्ष बाजपुर में मानसून के चलते आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ की समस्या का समाधान कराने की बात कही थी। लेकिन लेट लतीफी के चकते अभी तक न सफाई का काम पूरा हो सका है और न ही नदी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है जबकि मानसून पुनः दस्तक देने को तैयार है। इस दौरान सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर संजय शुक्ला ने बताया कि मानसून के मौसम में लेवडा नदी से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके चलते लेवडा नदी का निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम से पूर्व लेवडा नदी को बेहतर कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।