डेंगू से लड़ने को तैयार देहरादून नगर निगम, ब्रीडिंग सीजन से पहले उठाया बड़ा कदम

देहरादून:

बढ़ती गर्मी के साथ साथ राजधानी देहरादून मे डेंगू मलेरिया जैसी कई बीमारियों आम जानता के लिए एक परेशानी का सबब बनकर अक्सर उभरती हैं वही प्रदेश की राजधानी देहरादून की मे पिछले वर्ष डेंगू का क़हर इस कदर बढ़ गया था कि अस्पतालों में मरीज़ों की भरमार देखने को मिली थी जिस वजह से स्वास्थ महकमा भी सवालों के घेरे में आ गया था, हालाँकि इस वर्ष स्वास्थ विभाग पुरानी ग़लतियों से सीख लेकर डेंगू के ब्रीडिंग सीजन से पहले ही एडवाइज़री जारी कर चुका है , वहीं लारवेसाइडल और फोगिंग करवाये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला नगर निगम भी अलर्ट मोड पर नज़र आ रहा है ,

मुख्य नगर स्वस्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना के अनुसार 23 मार्च से ही निगम द्वारा डेंगू के खिलाफ मुहीम की शुरुआत कर दी गयी थी इसके साथ ही निगम की यह भी कोशिश है कि इस वर्ष देहरादून में डेंगू को फैलने से पूरी तरह रोका जाए जिसके लिए तमाम वह कदम उठाये जा रहे हैँ जो क़ि डेंगू क़ि रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैँ