देहरादून
उत्तराखंड में चुनावी माहौल बना हुआ है। चुनावों को लेकर हर तरफ उत्साह की लहर है। दलबदल के साथ साथ कई नए और बड़े चेहरे भी राजनीतिक दलों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब शहीद जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को सीएम धामी से मुलाकात भी की थी। बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में पुष्कर सिंह धामी ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शहीद जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पार्टी को उत्तराखंड में मजबूती मिलेगी।